*NOTCH* वाला सबसे सस्ता Smartphone | Honor 9N Launch in India




जब से Iphone X में Notch आयी है सभी स्मार्टफोन कंपनी अपने Android Phone में Notch देने की कोशिश कर रही है। और 2018 में Notch इतनी Populer हो गयी है कि काफी लोग सिर्फ Notch वाला ही फ़ोन खरीदना चाहते है। पर अभी तक Notch वाले Smartphone मंहगे आते थे लेकिन हाल ही में Honor ने अपना Honor 9N launch करा है जिसमे आपको सिर्फ ₹11,999 में Notch वाला फ़ोन मिल जाता है और साथ मे इस फ़ोन की specifications भी काफी अच्छी है इस Price Range के हिसाब से देखा जाए तो।



Honor 9N एक ऐसा फ़ोन है जिसकी लुकिंग आपको काफी Premium Feel होगी क्योंकि इसका Design देखने मे काफी अच्छा लगता है।
और इस फ़ोन को आप Flipkart से Flash Sales में Purchase कर सकते हो। अगर आपको ये Flash Sale में नही मिलता तो आप Offline Market में भी try कर सकते है।

Honor 9N के तीन Varient मिलते है -

पहला 3Gb Ram और 32Gb Internal Storage जिसकी कीमत ₹11,999 है।
दूसरा 4Gb Ram और 64Gb Internal Storage जिसकी कीमत ₹13,999 है।
तीसरा 4Gb Ram और 128Gb Internal Storage जिसकी कीमत ₹17,999 है।

इन तीनो वैरिएंट में आपको 2 Colour मिलते है Midnight Black और Sapphire Blue जिसमे Blue colour वाला varient काफी Premium लगता है बाकी आपको जो colour पसंद ही वही खरीदना। Honor 9N में आपको एक Full View Display मिलती है वो भी Notch के साथ जो इस फ़ोन को और खूबसूरत बना देती है।



Honor 9N Specifications:

  • Brand- Honor
  • Modal Number- LLD_AL20
  • Modal Name- Honor 9N
  • Screen Size-  5.84 inch
  • Screen Resolution- 2280×1080 pixels
  • Processor- Kirin 659 Octa Core
  • Rear Camera- 13+2MP 
  • Front Camera- 16MP
  • Battery- 3000mah
  • Sim Type- Dual Sim
  • Sim Size- Nano
  • Hybrid Sim Slot- Yes
  • Expendable Storage- 256Gb
  • OTG Support- Yes
  • Operating System- Android Oreo 8

Post a Comment

0 Comments