सबसे पहले आपको अपने Website का नाम सोचना होगा जो कि बिल्कुल अलग ही सारी Website के नाम से,, आप ऐसा समझ लो आप कोई नया Brand बनाने जा रहे हो।
उसके बाद आपको जरूरत है फ्री Domains Website की जो आपको Free में Domain दे सके कुछ Free Domains Website के नाम मे आपको बता देता हूं जैसे कि Buy ooo , Dot tk और भी Free Domain Websites होती है जो आपको फ्री में साल का Domain Provide करती है। लेकिन अगर आप Professional Domain चाहते हो तो उसे खरीदना होगा जो आप Go Daddy से Purchase कर सकते हो।
अब बात आई Hosting की अगर आप Free Hosting चाहते हो तो आप वो भी ले सकते हो Freehosting लेकिन फ्री Hosting में वेबसाइट पर ज्यादा Load आने से Website Crash हो जााती है इसलिए सिर्फ सुरुवात में FreeHosting का इस्तेमाल करे और जब आपकी वेबसाइट अच्छी चलने लगे तब Hosting खरीद।
बस इतना सा काम है जो कोई भी आसानी से कर सकता है। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में Wordpress install करना है और आपकी Website तैयार हो गयी। अगर अभी भी आपको कुछ समझ नही आया तो आप ये वीडियो देख सकते है इसमे आपको पूरी Details मिल जाएगी।
0 Comments