असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) के बड़ा बयान कहा 300 सीट जीत के हिंदुस्तान (Hindustan) में मनमानी करेंगे तो नही चलेगा ऐसा।

New Delhi: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ओर मोदी सरकार(Modi Sarkar) के शपथ लेने के बाद असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने अपने बयान देते हुए कहा कि- हिंदुस्तान को आबाद रखना है,
हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहाँ पर बराबर के शहरी है,किरायेदार नही है, हिस्सेदार रहेंगे।

मोदी सरकार की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की इस बड़ी जीत के बाद हैदराबाद के एआईएमआईएम (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी मने यह टिप्पणी की है, की अगर कोई यह समझ रहा है की हिंदुस्तान के वजीर ए आजम 300 सीट जीत के हिंदुस्तान में मनमानी करेंगे नहीं हो सकेगा, वजीरे आजम से कहना चाहते हैं कि कॉन्स्टिट्यूशन (Constitution) का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) लड़ेगा इंसाफ के लिए, ओवैसी ने कहा है, मजलुमो के लिए लड़ेगा,
ओवैसी ने कहा- हिंदुस्तान को आबाद रखना है,
हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे हम यहां पर बराबर के शहरी हैं किराएदार नहीं है हिस्सेदार रहेंगे.

ओवैसी (Owaisi) ने शुक्रवार को कहा कि देश के सत्ता में भाजपा(BJP) की सरकार आने से मुसलमानों,मजलुमो और दलितों को डरना नही चाहिए।
क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सभी को बराबर का हक दिया है जो हमारा हिंदुस्तान का कानून और संविधान यह इजाजत देता है।
Owaisi ने एक सभा को संबोधित करते हुए  कहा कि भारत का कानून, संविधान हमे इस बात की इजाजत देता है कि हम धर्म का पालन करे स्वंत्रत होकर रहे उन्होने कहा, उन्होंने कहा कि अगर भारत के वज़ीरे-  आज़म अगर मंदिर जा सकते है तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते है।

Post a Comment

0 Comments