Petrol के दाम में फिर से उछाल देखिये 7 पैसे की फिर से बढ़ोतरी , जानिए डीजल के भाव।

New Delhi: Petrol के दाम में बढोत्तरी जारी है जो कि रुकने का नाम नही ले रहा है। डीजल का दाम स्थिर बने हुए है। शुक्रवार को डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की गई थी,ओर वही पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी की गई।
New Delhi में 7 पैसे की बढ़ोतरीके साथ मे Petrol के दाम 72.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हर, ओर वही डीजल 67.54 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
Uttar Pardesh के नोएडा में पेट्रोल 71.81 ओर डीजल 66.49 रुपए प्रति बेचा जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, 7 पैसे के इजाफा के साथ New Delhi में पेट्रोल की कीमत 72.31 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 74.39 रुपए प्रति लीटर Mumbai मे 77.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वही डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नही की गई। डीजल के दाम में शुक्रवार को 10 पैसे की कटौती की थी शनिवार को डीजल के दाम में कोई  बदलाव नही किया गया। नई दिल्ली में डीजल 67.54 रुपए प्रति लीटर, kolakata में 69.33 रुपए प्रति लीटर, mumbai में 70.76 रुपए प्रति लीटर ओर डीजल 71.49 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत में उतार चढ़ाव के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में अस्थिरता बनी हुई है।

अक्टूबर माह में देश में Petrol और डीजल के दाम रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर पहुंचे थे।नए साल में 2 january के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ। 1 जनवरी को Noida में पेट्रोल 68.90 रुपए और डीजल 62.28 रुपए प्रति लीटर था जबकि शनिवार को नोएडा में पेट्रोल 71.81 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।वहीं डीजल के दाम 1 जनवरी को पास ₹28 थे। Noida में आज डीजल 66.49 प्रति लीटर जा रहा है 1 जनवरी से अभी तक पेट्रोल के दाम में 2.91 और डीजल के भाव में 4.21 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments