Uttar Pardesh: CM Yogi Adityanath ने ट्वीट कर नया चुनावी नारा लांच किया, उन्होंने कहा कि यूपी 74 पर फिर से एक बार मोदी सरकार। साथ ही उन्होंने एक कविता भी ट्वीट की है। इसमे लिखा है कि।
न जाती न धर्म,
ना ऊंच ना नीच।
हम पहुंचा रहे हैं विकास सबके बीच।
हिंदुस्तान,कर रहा अभिमान, उत्तर प्रदेश गढ़ रहा नए प्रतिमान, रच रहा नई पहचान।
आओ मिल सब साथ बढ़े,
आओ मिल सब साथ चले,
नए सफर पर उत्तर प्रदेश।
इससे पहले CM Yogi ने SP President पर तंज करते हुए कहा कि चेतना को नया आयाम देने वाले महापुरुषों के स्मारकों को Akhilesh yadav ध्वस्त करने की बात करते थे, आज जब उनके स्वयं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा तो बुआ के पाले में बैठकर अस्तित्व को बचाना चाहते हैं। समाज इस सबको देख रहा है, जिसे स्वीकार कभी नहीं करेगा और 2019 के चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगा।
SP-BSP को जिताने का मतलब अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।
CM Yogi Adityanath का कहना है कि BJP Goverment का केंद्र व Uttar Pardesh में किये गए काम और विकास SP- BSP गठबंधन पर भारी पड़ेगा।
Yogi ने कहा कि उनके एक कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ, यह जो गुंडे अपराधी इनकी संरक्षण में बड़े-बड़े अपराध करते थे। आज उनके बारे में हर व्यक्ति जानता है। कि वह कहां चले गए कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होना अपने आप में बड़ी बात है। 2013 में महाकुंभ में अव्यवस्था थी भगदड़ में लोग मारे गए थे। इस बार दोगुने से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में आए SP BSP को जिताने का मतलब अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है, उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है ऐसा कभी नहीं करेगी उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी भी गरीब परिवार को बिजली कनेक्शन नहीं मिले थे जबकि हमारी सरकार ने 1 करोड से अधिक गरीबों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया है और आगे उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
न जाती न धर्म,
ना ऊंच ना नीच।
हम पहुंचा रहे हैं विकास सबके बीच।
हिंदुस्तान,कर रहा अभिमान, उत्तर प्रदेश गढ़ रहा नए प्रतिमान, रच रहा नई पहचान।
आओ मिल सब साथ बढ़े,
आओ मिल सब साथ चले,
नए सफर पर उत्तर प्रदेश।
इससे पहले CM Yogi ने SP President पर तंज करते हुए कहा कि चेतना को नया आयाम देने वाले महापुरुषों के स्मारकों को Akhilesh yadav ध्वस्त करने की बात करते थे, आज जब उनके स्वयं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा तो बुआ के पाले में बैठकर अस्तित्व को बचाना चाहते हैं। समाज इस सबको देख रहा है, जिसे स्वीकार कभी नहीं करेगा और 2019 के चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगा।
SP-BSP को जिताने का मतलब अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।
CM Yogi Adityanath का कहना है कि BJP Goverment का केंद्र व Uttar Pardesh में किये गए काम और विकास SP- BSP गठबंधन पर भारी पड़ेगा।
Yogi ने कहा कि उनके एक कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ, यह जो गुंडे अपराधी इनकी संरक्षण में बड़े-बड़े अपराध करते थे। आज उनके बारे में हर व्यक्ति जानता है। कि वह कहां चले गए कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होना अपने आप में बड़ी बात है। 2013 में महाकुंभ में अव्यवस्था थी भगदड़ में लोग मारे गए थे। इस बार दोगुने से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में आए SP BSP को जिताने का मतलब अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है, उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है ऐसा कभी नहीं करेगी उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी भी गरीब परिवार को बिजली कनेक्शन नहीं मिले थे जबकि हमारी सरकार ने 1 करोड से अधिक गरीबों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया है और आगे उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
0 Comments