आज तक चुप थी Mayawati पहली बार तोड़ दिया अपना मोन दिया ये बयान Rafale पर, मोदी पर दे दिया ये चोकाने वाला बयान।

भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष Rahul Gandhi ने जो  मुद्दा अब तक सबसे ऊपर रखा था वो है राफेल विमान सौदा जिसमे Rahul Gandhi का आरोप है कि BJP ने दलाली ली है। इस मुद्दे को राहुल छोड़ने को मूड में नही है रोजाना किसी ने किसी आरोप पत्र के साथ BJP को घेरते रहते है अब तक इस विवाद पर राजनीति ओर गहरा गई है क्योंकि आजतक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी BSP प्रमुख Mayawati भी अब मैदान में कूद चुकी है। उन्होंने पहली बार अपना मोन तोड़कर बड़ा बयान दे डाला है।


Congress ने उठाया है मुद्दा राफेल पर।

राफेल विमान सौदा पर दलाली का आरोप लगा कर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है पार्टी लोकसभा चुनाव में भी इसको मुद्दा बना रही है राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो इस दौरान भी वह राफेल का कट आउट लेकर ही पहुंचे और चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए इसी तरह दिन पर दिन किसी न किसी प्रकार से बीजेपी को राफेल मुद्दे पर घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही मायावती भी मैदान में कूद चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से साधा निशाना।
Rahul Gandhi  के दावे में और जान तब आ गई जब The Hindu Newspaper ने अपनी रिपोर्ट में इस सौदे पर सवाल उठा दिए अखबार ने सौदे में पीएमओ के दखल की रिपोर्ट छपी इसके बाद भी राहुल गांधी अखबार के उस पेज के साथ प्रेस वार्ता करने आए थे और पीएम मोदी पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने की बात की हिंदू अखबार ने राहुल गांधी को पीएम मोदी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया।


पहली बार मायावती ने तोड़ी चुप्पी।
 The Hindu Newspaper की नई रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ इसमें दावा है कि सरकार ने सौदे में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई वाला क्लोज ही हटा दिया इसके बाद मायावती ने चुप्पी तोड़ दी उन्होंने ट्विटर पर बयान दिया कि अखबार के खुलासे के बाद भी भाजपा को सिर्फ चौकीदार से मतलब है पार्टी की का ईमानदारी से लेना देना नहीं है मायावती ने पहली बार सीधे देश ही पूछ लिया कि देश को सोचना होगा कि ऐसे चौकीदार का आखिर क्या किया जाए उन्होंने कह दिया कि देशभक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा सब इस चौकीदार पर न्योछावर हो गए हैं

 दोस्तों आपको क्या लगता है मायावती के बयान में कितना दम है कमेंट में हमें जरूर बताएं

Post a Comment

0 Comments