Top 5 Free Best Domain Websites |
How To Get Free Domains |
Make Website with Zero Cost Free Domain |
दोस्तो आज हम आपको 5 ऐसी Websites के बारे में बताएंगे जिससे आप Free में Domains ले सकते हो।
दोस्तो इससे पहले भी हम आपको 5 FREE DOMAINS Website के बारे में बता चुके है आप यहाँ पर Click करके वो भी देख सकते है Click Here
दोस्तो ये 5 Websites आपको Free में Domain Name देती है जिसका आप Free में इस्तेमाल कर सकते हो।
दोस्तो अगर आप एक नये Blogger हो या अभी आपको Website बनाना नही आता तो आप इन 5 Free Domain Website का इस्तेमाल करके वेबसाइट कैसे बनाते है ये सीख सकते हो वो भी बिल्कुल Free में सीख सकते हो।
तो उन 5 Free Websites के Link आपको नीचे मिल जाएंगे।
इस Website में आपको Google की तरफ़ से 1 Year का Free Domain मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Business को Launch कर सकते हो वो भी Google के साथ । दोस्तो इसके बारे में ज्यादा लोगो को नही पता है इसलिए आप जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल कर ले In Future शायद ये फ्री ना हो।
2. Pop.XYZ
दोस्तो ये भी एक काफी अच्छा Free Domain है जिसका इसतेमाल बोहोत सारे लोग करते है और ये Free Domain काफी Popular भी है। लेकिन इस Free Domain में Condition ये है कि ये सिर्फ US और Canada वालो को अब Free में Provide करा जा रहा है। अगर आप इन दोनों Country में रहते हो तो आप इस Free Domain Website का इस्तेमाल कर सकते हो।
3. Azote.Org
दोस्तो ये एक ऐसी Free Domain Website है जिसमे आपको एक ही Website में 5 तरीके के Free Domain मिलते है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हो।
इस Website में आपको (yourdomain.fr.nf , yourdomain.asso.st , yourdomain.ze.cx , yourdomain.infos.st , yourdomain.biz.st) ऐसे 5 तरीके के Free Domain मिलते है।
4. DnsDot.net
ये भी एक काफी अच्छी Free Domain Website है जिसका इस्तेमाल करके आप Free मे Domain Name ले सकते हो।
इसमे आपको Full DNS support milta है और 100% Free Domain Name मिलता है वो भी No Ads के साथ और आप इसका भी इस्तेमाल जरूर करके देखें।
5. 000webhost
दोस्तो ये एक काफी अच्छी Free Domain Name वाली Website है जिसमे आपको 100% Free Domain के साथ Free Hosting भी मिलती है और इसका इस्तेमाल भी बोहोत सारे लोग करते है और आप इसको भी एक बारे जरूर Check कर लें।
Conclusion:-
दोस्तो ये जो 5 Free Domain Websites हमने आपको बताई है आप इसका इस्तेमाल अगर सीखने के लिए करें तो अच्छा हो क्योंकि इन Free Domain Websites में आप Google की Ads नही लगा सकते साथ ही इन Websites से Free Domain लेने के बाद आप इनको Google में Rank नही कर सकते और अगर Rank करनी हो तो आपको उसमे काफी समय लग जायेगा और बहुत सारी परेशानी भी आएगी इसलिए आप सिर्फ सीखने के लिए इन Websites का इस्तेमाल करें उसके बाद आप अपनी Professional Website बनाये।
1 Comments
Squatting after Hip Replacement in India
ReplyDelete