ओवैसी ने कहा : बंदे मातरम नही ले सकता जन-गण-मन की स्थान....Asaduddin Owaisi

Aimim के अध्यक्ष और सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने कहा है कि कोई हमें 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर नही कर सकता है. ओवैसी ने Aaj Tak  के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में श्वेता सिंह से कहा कि अगर इसके लिए कानून बनाया जाता है तो में फॉलो करूँगा.
Nayisoch


ओवैसी ने कहा कि हमारे संविधान ने बोलने की स्वतंत्रता दिया है. अगर यह कानून बना देंगे हो तो में जरूर ' भारत माता की जय' लेकिन आप मुझे मजबूर नही कर सकते हे. और ओवैसी ने ये भी कहा कि आप मेरी राष्ट्रीयता का टेस्ट नही बना सकते हे.

उसके बाद ओवैसी ने कहा , में जयहिंद बोलने में फख्र महसूस करता हु ये तो अंग्रजो से लड़े भी नही थे ,जब से नारा आया हे जय हिंद का . में अपनी ज़िंदगी कैसे गुजरता हु ,क्या कहता हूं ,कैसे रहता हूं कहा घूमने जाता हूं ,क्या बोलता हूं ये प्राइवेसी का अधिकार है.

ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम 'की इज्जत होनी चाहिए. लेकिन जन-गण तक मन राष्ट्रगान हे, इसीलिए राष्ट्रगीत को कभी राष्ट्रगान की जगह नही लाया जाना चाहिए सांसद ओवैसी ने कहा आज सेकुलरिजम गाली बन चुकी है . एंटी नेशनल एक सुविधाजनक गाली हे. सरकार से किसी की असहमति हे तो इस उसे इन दोनों में से कुछ भी बोल दो बाद में जो इनके साथ आ जाते हे वे सेकुलर हो जाते हे.

इसके साथ ओवैसी ने कहा कि उन्हीने हमेशा मुल्क के लिए आवाज़ उठाई है लेकिन अगर आप बोलोगे की मोदी के खिलाफ बोलना मुल्क के खिलाफ बोलना हे तो में इसे नही मानता हूं और साथ ही ओवैसी ने कहा कि अगर आप मोदी को खुदा का दर्जा दे दोगे तो ,लेकिन में इसे नही मानता हूं.
और जब ओवैसी से पूछा गया कि क्या मुसलमान 2019 में मोदी का रास्ता रोक सकेंगे, इस पर ओवैसी इस जवाब दिया की मुसलमान तो पहले ही पिस रहे हे. देश को यह सोचना पड़ेगा की  की 2019 में मोदी को वोट देंगे जो नॉजवानो की रोजगार देने की बात की जो नाकाम रहे .

और ओवैसी ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा ,मंगाई समेत अन्य मूद्दो पर मोदी सरकार नकाम रही इसके अलावा मुसलमान और दलित के खिलाफ नफ़रत का माहौल बना दिया गया है मुझे लगता है कि हिंदुस्तान की अवाम इस मूद्दो पर सोचकर ही वोट करेगी।

Post a Comment

3 Comments