Top 5 Payment Gateways In India | Set These Payment Gateways In Your E-COMMERCE Websites |

Best 5 Payment Gateways In India |

Payment Gateways For E-Commerce Websites (Online Shopping Websites) |


दोस्तो अगर आपकी कोई भी E-Commerce Website  (Shopping Website) है और उसमें आपको नही पता कि आप कौन कौन से Payment Gateway Use कर सकते हो तो आज हम आपको यही बताएंगे कि आप अपनी E-COMMERCE Website में कौन कौन से Payment Gateway का इस्तेमाल करके Payments Receive कर सकते हो।

दोस्तो ज्यादातर Shopping Websites (e-commerce website) में यही Problem आती है Payment से Related की Customer अगर आपकी Website से कुछ खरीदता है तो वो Payment कैसे करेगा और कौनसा Payment Gateway आपको इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका Customer आराम से आपकी E-COMMERCE Websites (Shopping Websites) से आसानी से कोई भी Product या Services Purchase कर सके।

तो दोस्तो आज हम आपको ऐसे ही 5 Best Payment Gateways के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल आप Payment Receive करने के लिए कर सकते हो । (और अपनी E-COMMERCE Website में भी इन्हें लगाकर Payment Recieve कर सकते हो)

Top 5 Payment Gateways in India (2019)


दोस्ती ये काफी Popular Payment Gateway है जिसका इस्तेमाल बोहोत सारे लोग करते है और काफी Trusted Payment Gateway भी है ये। इसमे आपको Neft, Bank Transfer, Debit Cards, Credit Cards, Net Banking, Wallets, UPI, International Credit Cards, American Express Cards etc. जैसे Features मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप Instamojo के जरिये Payment Receive कर सकते हो। बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आप Instamojo की Website पर जरूर जाएं।


दोस्तो ये भी काफी अच्छा Payment Gateway है। इसका भी इस्तेमाल बोहोत सारे लोग करते है। इसमे भी आपको वही सारे Neft, Bank Transfer, Debit Cards, Credit Cards, Net Banking, Wallets, UPI, International Credit Cards, American Express Cards etc. वाले Features मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप Payment Money Receive कर सकते हो। लेकिन ये बिल्कुल Free है जबकि आपको Instamojo पर कुछ Percentage Amount देना पड़ता है जब आप Credit Cards, Debit Cards वगैरा से Payment Receive करते हो। इसलिए ये भी एक अच्छा Payment Geteway है।

दोस्तो इसके बारे में तो आप सबको पता होगा क्योंकि आज कल हर कोई ज्यादातर Paytm का इस्तेमाल करता है इसीलिए इस Payment Gateway का भी आपकी E-commerce Websites में होना बोहोत जरूरी है क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग भी है जो इसके जरिये भी Online Shopping करते है।

दोस्तो इसका भी इस्तेमाल आप अपनी E-COMMERCE Website में Payment Receive करने के लिए कर सकते हो क्योंकि ये भी काफी पॉपुलर Platform है जिसमे आपको काफी Security मिल जाती है और इसकी Payment सीधे आपके Linked Bank Account में चली जाती है। और इसमे Payment Receive करते करते समय कुछ Scratch Cards भी मिल जाते है जिससे आपको Additional Money भी Earn होता है।

5. Paypal


दोस्तो आपको Paypal का Payment Gateway भी अपनी E-COMMERCE Website में जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे आप International Money भी Receive कर सकते हो। जो कि काफी अच्छा Feature है क्योंकि ज्यादातर बाहर की Country के लोग इसका इसतेमाल करके है Money Send और Money Receive करने के लिए तो आपको इस Payment Gateway का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।


Conclusion:-

दोस्तो इन Payment Gateways का आप अपनी E-COMMERCE Website में इस्तेमाल करे ताकि आपके Customer को कोई भी Problem नही हो कोई भी Product या Services Buy करते समय। और ये काफी Trusted Payment Gateways है जिन्हें ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है। तो आप भी अगर इनका इस्तेमाल आपकी E-commerce Wevsute (Shopping Website) में करना चाहते हो तो कर सकते हो ये बिल्कुल Free Payment Gateways है।

Post a Comment

0 Comments